मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर समर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार,चलाये जाएंगे और दो फेरे

मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर समर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार,चलाये जाएंगे और दो फेरे

हाजीपुर।हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते चलायी जा रही मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है । इस स्पेशल के और 2 फेरे चलाएं जाएंगे।इसलिए 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर समर स्पेशल 24 एवं 31 मई को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे खुलकर 17.40 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए रविवार को 19 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी जबकि 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 27 मई एवं 3 जून को यशवंतपुर से सुबह7.30 बजे खुलकर बुधवार को सुबह9.30 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 17 एवं साधारण श्रेणी के 2 कोच हैं। इसकी सूचना मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी।

नीतीश कुमार ने सिवान से आपराधिक उद्योग को समाप्त कर किया सुशासन स्थापित: उमेश

नीतीश कुमार ने सिवान से आपराधिक उद्योग को समाप्त कर किया सुशासन स्थापित: उमेश

पटना। जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सिवान लोकसभा से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी विजयालक्ष्मी कुशवाहा के पक्ष में दरौली प्रखंड अंतर्गत चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में पाँच चरणों के मतदान में एनडीए गठबंधन ने बड़ी बढ़त हासिल की हैउन्होंने बताया कि अब तक बिहार की 24 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान में विपक्ष का सुपड़ा पूरी तरह से साफ हो चुका है। साथ ही बिहार की जनता सुशासन और विकास के मुद्दों पर एनडीए के पक्ष मतदान कर रही है। इस लोकसभा चुनाव में महिला सुरक्षा और लड़कियों की शिक्षा भी बड़ा विषय बना है, इसलिए मतदान को लेकर महिला मतदाताओं में अधिक उत्साह है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब भी महिला सशक्तिकरण की बात आएगी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण लागू किये जाने से भी महिला वर्ग में काफी खुशी है।
उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिवान से आपराधिक उद्योग को जड़ से समाप्त कर सिवान सहित पूरे बिहार को भयमुक्त बनाया और सुशासन स्थापित किया।साथ ही लालू-राबड़ी के दौर में जंगलराज का अड्डा बना सिवान आज विकास की नित नई बुलंदियों को छु रहा है। उनका कहना है कि एनडीए गठबंधन को मिला प्रत्येक वोट विकसित भारत और विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने में अहम साबित होगा।साथ ही पहली दफा मतदान करने जा रहे युवा साथी अपने माता-पिता से जरूर पूछें कि आज से 19-20 साल पहले बिहार का माहौल कैसा था और तब आज के बिहार से उसकी तुलना करें। ये जान लेने पर कि उनके माता-पिता किस दहशत में रहते थे और किन कष्टों-कठिनाइयों का सामना करते थे, उनका वोट खुद-ब-खुद आज के निर्भय और तेजी से विकसित हो रहे बिहार के लिए जाएगा जो सिर्फ एनडीए सरकार में संभव है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भावी पीढ़ियों की बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने, शांति, सुरक्षा एवं अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु एनडीए उम्मीदवार विजयालक्ष्मी कुशवाहा को भारी मतों से विजयी बनाएं।

चुनावों में अपने गिरते ग्राफ और चुनावों में आसन्न पराजय के मद्देनजर भाजपा ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए हिंसा का सहारा लेने का बनाया मन:रामनरेश

चुनावों में अपने गिरते ग्राफ और चुनावों में आसन्न पराजय के मद्देनजर भाजपा ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए हिंसा का सहारा लेने का बनाया मन:रामनरेश

पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिवमंडल ने लोकसभा चुनावों के क्रम में छपरा में भाजपाइयों द्वारा भड़कायी गयी हिंसा की निंदा किया। उनका कहना है कि लोकसभा के लिए हो रहे चुनावों के पांचवे चरण में कल छपरा के भिखारी ठाकुर चौक के निकट एक मतदान केन्द्र पर भाजपाइयों द्वारा बूथ कब्जा किये जाने की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के वहाँ पहुंचने पर जिस प्रकार का अभद्र व्यवहार उनके साथ किया गया उससे आस-पड़ोस के क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।हालांकि पुलिस और प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित कर उसे तितर-बितर कर दिया लेकिन मंगलवार के प्रातः ही आक्रोशित भाजपाइयों ने चाय दुकान पर बहसा-बहसी में धांय-धांय गोलियाँ दाग कर तीन राजद समर्थकों को बुरी तरह जख्मी कर दिया।इसमें से एक चंदन की मृत्यु तत्काल हो गयी, दूसरे को गंभीर अवस्था में पटना मेडिकल कॉलेज हस्पताल भेज दिया गया और तीसरे को छपरा सदर अस्पताल। हत्या में इस्तेमाल रायफल के साथ स्थानीय भाजपा नेता दिवंगत जयनारायण सिंह सोलंकी के पुत्र रामाकांत सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्यों की खोज जारी है। घटनास्थल पर पुलिस और सैन्यबल की तैनाती बड़े पैमाने पर की गयी है और स्थिति नियंत्रण में है लेकिन मृतकों/घायलों के परिजनों के साथ-साथ दोनों तरफ गंभीर तनाव का सनसनीखेज माहौल व्याप्त है।
उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि विगत पांचों चरणों के चुनावों में अपने गिरते ग्राफ और चुनावों में आसन्न पराजय के मद्देनजर भाजपा ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए हिंसा का सहारा लेने का मन बना लिया है। छपरा की उक्त घटना इसकी एक बानगी पेश करता है। इसकी जितनी निंदा की जाये वह कम है।
भाकपा सचिवमंडल ने आशंका व्यक्त की है कि आगामी छठे और सातवें चरण के चुनावों के दौरान भाजपाई हिंसा का सहारा ले कमजोर वर्गों के आम मतदाताओं को भयाक्रांत कर बूथों पर कब्जा करने की हर संभब साजिश रचेंगे और लोकतंत्र को शर्मशार करेंगे। भाकपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह साफ-सुथरा और निष्पक्ष चुनाव की गारंटी आगे के दो चारणों में करने और आम मतदाताओं को धन बल और बाहुबल से सुरक्षा प्रदान करने की गारंटी करे। साथ ही पार्टी ने मतदाताओं, विशेषकर कमजोर वर्गो के मतदाताओं से अपील की है कि वे एकजुट होकर भाजपा की साजिशों को नाकाम करें और अपने हकों के लिए लोकतंत्र की, संविधान की रक्षा करें।

पीठासीन पदाधिकारी द्वारा इनकार कर तनावपूर्ण माहौल खड़ा करने संबंधी शिकायतों है घोर आपत्तिजनक और चिन्ता का विषय: सचिव

पीठासीन पदाधिकारी द्वारा इनकार कर तनावपूर्ण माहौल खड़ा करने संबंधी शिकायतों है घोर आपत्तिजनक और चिन्ता का विषय: सचिव

पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य सचिवमंडल ने पिछले पांच चरणों में संपन्न लोकसभा चुनावों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा मतदान अभिकर्त्ताओं को मतदान के आंकड़ों से संबंधित फार्म 17 नहीं दिये जाने, जगह-जगह मांगने पर भी उससे इनकार कर तनावपूर्ण माहौल खड़ा करने संबंधी शिकायतों को घोर आपत्तिजनक और चिन्ता का विषय बताया है।उन्होंने बताया कि यहाँतक कि निर्वाची पदाधिकारियों से मांग करने पर भी प्रत्याशियों को ये आंकड़े यह कहकर उपलब्ध नहीं कराये गये कि ऐसा प्रावधान ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में नहीें है।साथ ही वास्तविकता जबकि यह है कि ऐसे आंकड़े पूर्व के सभी चुनावों में बूथों पर ही उपलब्ध कराये जाते रहे थे।
इस संदर्भ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी अवधेश कुमार राय ने, फिर पार्टी के राज्य सचिवमंडल ने बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को 17 मई को अलग-अलग पत्र लिखकर कम से कम उस क्षेत्र के बुथवार मतदान संबंधी आंकड़े (पुरूष/महिला एवं प्रतिशत) उपलब्ध कराने की मांग की। वैसा ही पत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा ने 18 मई, 2024 को भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भी लिखा। परंतु अब तक इस पर कोई कारवाई संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं की गयी है, बल्कि राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से तो साफ इनकार ही कर दिया गया है यह कहते हुए कि उनके स्तर से निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश देने का कोई प्रावधान ही नहीं है।
भाकपा का राज्य सविचमंडल इसे एक गंभीर मामला मानता है जिसके लिए भारत का निर्वाचन आयोग पूर्णतः जिम्मेदार है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह सब मतदान के आंकड़ों में छेड़छाड़ की गहरी साजिश का हिस्सा है जिसमें निर्वाचन आयोग की प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष संलिप्तता का रहस्य भी छुपा हुआ है और ऐसा तब जबकि सर्वोच्च न्यायालय ने भी बुथवार मतदान के आंकड़े और प्र्रतिशत पूर्णरूपेण प्रकाशित करने की बात कही है। निर्वाचन आयोग अभी तक इस पर चुप्पी साधे हुए है, जो न सिर्फ संदेहास्पद है अपितु लोकतंत्र और स्वस्थ निर्वाचन प्रक्रिया के लिए खतरे का सूचक है।
समय रहते यदि इस प्रकार की शिकायतों का निवारण नहीं हुआ तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सभी स्तरों पर प्रतिरोध कार्रवाइयाँ संगठित कर चुनाव आयोग की सत्ताधारी दल के साथ मिलीभगत का भंडाफोड़ करने को विवश होगी।

अयोध्या में भव्य राममंदिर बनने के बाद सीतामढ़ी में मां जानकी भी होगी  भव्य मंदिर में स्थापित : सम्राट

अयोध्या में भव्य राममंदिर बनने के बाद सीतामढ़ी में मां जानकी भी होगी भव्य मंदिर में स्थापित : सम्राट

मोतिहारी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के तेतरिया कोठी में एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार राधा मोहन सिंह जी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोगों ने तय कर लिया है कि अयोध्या में भव्य राममंदिर बनने के बाद सीतामढ़ी में मां जानकी भी भव्य मंदिर में स्थापित किया जाएगा।
जोर देकर कहा कि उत्साहित भीड़ देखकर साफ है कि पूर्वी चंपारण की जनता मन बना चुकी है, देश और गरीब के लिए मोदी सरकार फिर जरूरी है।
उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि गरीब कल्याण के लिए जितने काम 10 साल में हुए उतने काम आजादी के बाद भी नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बिहार में गरीबों के लिए 32 लाख मकान बने थे जबकि पिछले 10 सालों में गरीबों के लिए 55 लाख पक्के मकान बनाए गए।
उन्होंने लोगों से कहा कि आप एनडीए समर्थित भाजपा के प्रत्याशी राधामोहन सिंह को वोट देंगे तो तय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे लेकिन अन्य को दीजिएगा तो राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी में कौन बनेगा कोई नहीं जानता।साथ ही मजबूत सरकार देश के लिए जरूरी है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि आज विपक्ष द्वारा नौकरी के नाम पर युवकों को गुमराह किया जा रहा है।
उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि 2020 में हमलोगों ने 10 लाख लोगों के नौकरी का वादा किया था।2025 तक 10 लाख लोगों को नौकरी देने के बाद ही वे उस साल वोट मांगने आयेंगे।

सशस्त्र सीमा बल ने वंचितों के लिए पटना में चलाया कार्यक्रम,जरुरतमंद लोगों को दिया कपड़ा,बर्तन एवं किताब

सशस्त्र सीमा बल ने वंचितों के लिए पटना में चलाया कार्यक्रम,जरुरतमंद लोगों को दिया कपड़ा,बर्तन एवं किताब

पटना। मिशनलाइफ फॉर एनवायरनमेंट कार्यक्रम के तहत बुधवार(22 मार्च 2024) को सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल पटना एवं 40वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पटना के संयुक्त प्रयास से नेहरु पथ, रुकनपुरा (विजयनगर) में लगभग 200 स्थानीय जरुरतमंद वंचित लोगों के बीच कपड़ा,बर्तन एवं किताब का वितरण किया गया। इसके उपरान्त उन्हें सम्मान पूर्वक भोजन भी कराया गया।
इस कार्यक्रम में कुमार चन्द्र विक्रम, उप-महानिरीक्षक (सीमांत मुख्यालय एस.एस.बी. पटना),अशोक सजवाण,कमान्डेंट (सीमांत मुख्यालय एस.एस.बी.पटना),सुवर्णा सजवाण, कमान्डेंट (40वीं वाहिनी एस.एस.बी पटना),एन. चोंग्लोई, उप कमान्डेंट (40वीं वाहिनी एस.एस.बी पटना),डॉक्टर सुधांशु कुमार,उप कमान्डेंट (चिकित्सा) (40वीं वाहिनी एस.एस.बी. पटना), अमरेश कुमार,सहायक कमान्डेंट (सीमांत मुख्यालय एस.एस.बी.पटना) एवं अन्य बलकर्मी उपस्थित थे। स्थानीय ग्रामीणों ने इस कार्य की काफी सराहना की मिशनलाइफ फॉर एनवायरनमेंट भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक कार्यवाही की दिशा में व्यक्तियों के प्रयासों को जोड़ा जाता हैI मिशन लाइफ फॉर एनवायरनमेंट, व्यक्तियों और समुदायों के प्रयासों को सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन के वैश्विक जन आन्दोलन में शामिल करना चाहता है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य विषय जैसे –जल बचत, उर्जा बचत, कचरे को कम करना,ई-कचरे को कम करना, एकल उपयोग वाले प्लास्टिक में कटौती, श्रीअन्न (मिलेट्स) खाद्य प्रणाली को अपनाना और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना आदि पर विशेष बल देते हुए आम जनमानस को जागरूक किया जाता है।