अयोध्या में भव्य राममंदिर बनने के बाद सीतामढ़ी में मां जानकी भी होगी भव्य मंदिर में स्थापित : सम्राट

विज्ञापन

मोतिहारी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के तेतरिया कोठी में एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार राधा मोहन सिंह जी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोगों ने तय कर लिया है कि अयोध्या में भव्य राममंदिर बनने के बाद सीतामढ़ी में मां जानकी भी भव्य मंदिर में स्थापित किया जाएगा।
जोर देकर कहा कि उत्साहित भीड़ देखकर साफ है कि पूर्वी चंपारण की जनता मन बना चुकी है, देश और गरीब के लिए मोदी सरकार फिर जरूरी है।
उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि गरीब कल्याण के लिए जितने काम 10 साल में हुए उतने काम आजादी के बाद भी नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बिहार में गरीबों के लिए 32 लाख मकान बने थे जबकि पिछले 10 सालों में गरीबों के लिए 55 लाख पक्के मकान बनाए गए।
उन्होंने लोगों से कहा कि आप एनडीए समर्थित भाजपा के प्रत्याशी राधामोहन सिंह को वोट देंगे तो तय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे लेकिन अन्य को दीजिएगा तो राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी में कौन बनेगा कोई नहीं जानता।साथ ही मजबूत सरकार देश के लिए जरूरी है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि आज विपक्ष द्वारा नौकरी के नाम पर युवकों को गुमराह किया जा रहा है।
उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि 2020 में हमलोगों ने 10 लाख लोगों के नौकरी का वादा किया था।2025 तक 10 लाख लोगों को नौकरी देने के बाद ही वे उस साल वोट मांगने आयेंगे।

More From This Category

सीमा शुल्क ने विदेशी मूल के मोबाइल एलसीडी टच स्क्रीन किया जब्त

पटना।सीमा शुल्क आयुक्तालय पटना के तहद राँची सर्किल के अधिकारियों द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर यात्री बस की तलाशी के दौरान रॉंची-जमशेदपुर रोड पर रामपुर (राँची) के समीप अवैध रूप से छिपाकर लाए जा रहे विदेशी मूल के मोबाइल एलसीडी टच स्क्रीन डिस्प्ले को शुक्रवार को...

संरक्षा आयुक्त ने कुमारबाग-चनपटिया नव-दोहरीकृत रेलखंड का किया गया निरीक्षण

हाजीपुर। सगौली-वाल्मिकीनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 10 किमी लंबे कुमारबाग-चनपटिया नव-दोहरीकृत रेलखंड का सुवोमोय मित्रा, संरक्षा आयुक्त (रेलवे) पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा निरीक्षण किया गया । इसके साथ ही रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा कुमारबाग और चनपटिया स्टेशन के...

यादवों के कुल को समाप्त करने वाले सुशासन सरकार पर कैसे लगा रहे आरोप-जदयू

पटना।जद(यू) प्रदेश उपाध्यक्ष निहोरा प्रसाद यादव और पार्टी प्रदेश प्रवक्ता अनुप्रिया ने बिहार में यादवों की हत्या को लेकर तेजस्वी यादव पर गलत बयानी का आरोप लगाया है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासनकाल में सैकड़ों...

भाजपा युवा नेता ब्राजील जी-20 युवा सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पुनः निर्वाचित

दिल्ली।दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के पश्चिम बंगाल प्रभारी शक्ति सिंह को ब्राजील में भारत का G-20 युवा सम्मेलन में प्रतिनिधित्व करने के लिए पुनः निर्वाचित करा गया है। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के निवासी शक्ति सिंह, पिछले...

आधुनिक कृषि में बीज की भूमिका है अति महत्वपूर्ण-मंगल, राज्यस्तरीय खरीफ कार्यशाला का उद्घाटन

पटना। मंगल पांडेय द्वारा बामेती पटना के सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय खरीफ कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल के द्वारा की गई। इस अवसर पर कृषि विभाग के सोशल मिडिया के लिए किसान चाचा और किसान चाची मैस्कॉट...

अवैध खनन सह परिवहन के मामलों में दर्ज प्राथमिकी की आर्थिक अपराध ईकाई करेगी जाँच: विजय सिन्हा

पटना। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह,सचिव एवं निदेशक,खान एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग के अंदर सुधार की प्रक्रिया को लागू करने का निदेश दिया। उन्होंने सही काम करने वाले को परेशान न करने और गलत काम करनेवाले को बचाने एवं...

बिहार विधान परिषद् के सभापति ने अपने पद से दिया इस्तीफा

पटना।शुक्रवर को बिहार विधान परिषद् सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने बिहार विधान परषिद् के सदस्‍यता से त्‍याग पत्र दे दिया है। वे 25 अगस्त 2022 को बिहार विधान परिषद् के सभापति चुने गये थे।इससे पूर्व तिरहुत स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र से सन् 2002 में निर्दलीय एवं 2008 में जनता...

भाजपा केंद्र में रहे या राज्य में पेपर लीक होना तय :तेजस्वी

पटना।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीट पेपर लीक बहुत ही गंभीर विषय है।उन्होंने माना जाता हिरासत में अपराधी कबूल रहा है कि पेपर लीक किया गया है।साथ ही अभ्यर्थी,अभिभावक,विद्यार्थी, युवा सभी चिंतित हैं।उनका कहना है कि पूरी व्यवस्था सशंकित है लेकिन एनडीए सरकार नख...

जंगलराज के युवराज कानून-व्यवस्था के विषय पर नीतीश सरकार को ना दे उपदेश :उमेश

पटना।जनता दल यू0 प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को बयान जारी कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बिहार में आपराधिक तांडव का वास्तविक रूप जानने और समझने के लिए तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के शासनकाल का काला इतिहास पलटना...

पटना से नई दिल्ली एवं गया से आनंद विहार के लिए चलेगी सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल

हाजीपुर।यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना से नई दिल्ली एवं गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इसके तहद 02393/02394 पटना-नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 14 जून से 30 जून पटना से 20.10 बजे...

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Anand Infotainment